पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। चैती छठ पूजा एवं विसुआ मेला ‘वैशाखी’को देखते हुए नगरपरिषद बाढ़ के द्वारा उमानाथ घाट पर तैयारी की गयी है। इसके लिए घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग लगाई गई है तथा महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए अस्थायी रूप से चेंजिंग रूम बनाये गए हैं। मेला तथा छठ व्रतियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाढ़ नगरपरिषद के द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं तथा घाट पर लाइट की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि यह पहला मौका है जब विसुआ का मेला और छठ पूजा की पहली अर्घ्य की तिथि एक ही दिन है।