बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने के मामले में पंडारक थाना क्षेत्र के लेमूआबाद पंचायत के सोनू टोला गांव से सुजीत कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से राहुल कुमार पिता- गौतम रजक मसूद बिगहा बाढ़ थाना निवासी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2 महीना पहले यह मोबाइल रास्ते में झपट्टा मारकर छीन लिया गया था, जो बरामद हो गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!