पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भगवतीपुर करमौर गाँव में सामाजिक कार्यकर्ता व बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर के द्वारा लोकआस्था का महापर्व के मौके पर छठव्रतियों के बीच नारियल तथा सूप का वितरण किया गया। इस अवसर पर करीब एक हज़ार इक्कावन महिला छठव्रतियों के बीच सूप तथा नारियल वितरित किये गए। साथ ही सत्येंद्र बहादुर ने छठव्रतियों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर ने कहा कि अपने इस सनातन धर्म के सांस्कृतिक विरासत तथा सूर्य उपासना के इस महान प्रकृति पूजा का हिस्सा बनकर काफी आनंदित व काफी प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूँ। छठपूजा सामग्री का वितरण भगवतीपुर करमौर गांव में स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया गया।