बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर की प्रतिमा की स्थापना को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र के मोदनगाछी इलाके में कोणार्क सूर्य पूजा समिति की ओर से भगवान सूर्य की भव्य मूर्ति की स्थापना की जाती है, जिसको लेकर पंडाल बनाये जाने लगें है। साथ ही बैरिकेटिंग भी की जा रही है। यहां भगवान सूर्य की पूजा की खास बात यह है कि खरना के दिन से ही भगवान भास्कर का पट खुल जाता है। दूर-दूर से लोग यहां पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना यहां भव्य तरीके से की जाती है।