पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित माध्यमिक विद्यालय नवादा की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छुट्टी के पश्चात लड़कियां जब घर जा रही थी, चार लड़कों ने मिलकर छेड़खानी की थी, जिसके बाद छात्राओं ने एनटीपीसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना कांड संख्या 124/23 दर्ज कर ली गई तथा त्वरित अनुसंधान करते हुए एनटीपीसी थाना की पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम संदीप पासवान बताया जाता है और वह लालाबागी थाना-बाढ़, जिला-पटना का रहने वाला है।