बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ और बिंद टोली में छापेमारी कर बाढ़ पुलिस ने लगभग 22 लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान एक युवक जितेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है, जिसके बाद बाढ़ पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी स्थल से शराब का एक कारोबारी जितेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।