पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल के पण्डारख थाना क्षेत्र के ममरखाबाद गांव में 16 वर्षीय एक लड़की ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका के पिता (कंधे पर सफ़ेद गमछा)

उनके पिता ने बताया कि कोई लड़का उसे तंग किया करता था, शायद उससे परेशान होकर फाँसी लगा ली होगी। हाँलाकि उन्हें इस बात की जरा भी आशंका नहीं थी कि वह ऐसा कर सकती है। उन्होंने बताया कि जब कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ देखा तो उसे दरवाजा तोड़कर निकाला गया। लड़की द्वारा फाँसी लगाने के कारणों की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। बांकी हक़ीक़त पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!