बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के धनावां मुबारकपुर गांव एवं दलिस्मनचक गांव के परिवार के 8 सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार पड़ गए, जिन्हें आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि धनावां मुबारकपुर गांव एवं दलिस्मनचक गांव में परिवार से मिलने कुछ लोग आए थे, तभी घर के बच्चे बगल के बांसबड़ी इलाके से जाकर जंगली मशरूम गोबर छत्ता लेकर चले आए, जिससे व्यंजन बनाकर परिजनों के सामने परोसा गया। खाना खाने के साथ ही 20 वर्षीय ललिता देवी, 25 वर्षीय खुशबू कुमारी, 30 वर्षीय प्रीति कुमारी, 24 वर्षीय अमित कुमार, 19 वर्षीय रिंकी, 40 वर्षीय मंजू देवी, 10 वर्षीय आलोक कुमार सहित परिवार के 8 सदस्य बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में सभी को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई घंटों तक लोगों को इलाज के लिए रखा गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ० अजय कुमार ने इस मामले पर बताया कि यह पूरी तरह से फूड प्वाइजनिंग का मामला है। मशरूम के कई नस्ल जंगली होते हैं, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है और यही जहरीला नस्ल खाने से लोग बीमार पड़ गए हैं। बरसात के दिनों में इस तरह के मशरूम को नहीं खाना चाहिए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और कोई व्यक्ति खतरनाक पोजीशन में नहीं है। लिहाजा कुछ घंटे बाद तबीयत में सुधार आ जाएगी।