पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं नवमनोनित जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी आज बाढ़ पहुंचे। बाढ़ पहुंचकर वे पुरायबाग गांव जाकर चारों मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और संवेदना व्यक्त की तथा मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। उसके बाद उन्होंने बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शुभम कुमार से मुलाकात की तथा मृतक के परिजनों के सहयोग और विभागीय सहयोग की समीक्षा की। इस अवसर पर बाढ़ जनता दल (यू०) के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता संजय यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौबे, पूजन चंद्रवंशी, दिलीप पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!