पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला बाढ़ के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जातीय आधारित गणना तथा भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस की शुरुआत बाढ़ स्टेशन दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए भुवनेश्वरी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय बाढ़ में संपन्न हुई। जदयू नेता दिलीप पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा-पिछड़ा-दलित विरोधी पार्टी है, इसलिए बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई जातीय आधारित गणना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं जदयू के प्रवक्ता डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जाति आधारित गणना, जो बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा करवाया गया है, उसके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, जो जन विरोधी है। आने वाले चुनाव में 40 के 40 सीटों पर बिहार में भाजपा को मात खानी पड़ेगी। इस अवसर पर जदयू संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, बाढ़ विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन पटेल, जदयू नेता दिलीप पटेल, जदयू नेता शंभू नारायण सिंह, टिक्कू मुखिया, डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार, संजय यादव सहित नीरज कुमार भटनागर, सुरेश प्रसाद सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!