पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जदयू संगठन जिला बाढ़ की भटगांव रोड स्थित जिला कार्यालय में परशुराम पारस के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नीतीश सरकार के खिलाफ बयान देने वाले पूर्व मंत्री आर सी पी सिंह को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की जरूरत पर बल दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परशुराम पारस ने कहा कि आर सी पी सिंह भस्मासुर बनने का प्रयास कर रहे हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभल गए और सरकार तथा पार्टी दोनों को टूटने से बचा लिया।

वहीं प्रवक्ता संजय यादव ने भी कहा कि पार्टी में रहकर जो भी पार्टी संविधान के खिलाफ कार्य करेंगे उसे पार्टी से निष्कासित करने की आलाकमान से शिकायत भी की जाएगी। क्योंकि जदयू के कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आर सी पी सिंह का पक्ष ले रहे हैं। हाँलाकि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह ने कहा कि पार्टी में कहीं कोई मतभेद नहीं है सब एक है। इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष व बाढ़ जिला मुख्यालय प्रभारी रवि सिंह चौहान, अजय कुमार, राजीव लोचन सिंह जिलाध्यक्ष (एस सी एस टी प्रकोष्ठ) रंजीत मल्लिक, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!