पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पीडीएस डीलर की लंबित मांग को लेकर डीलर्स एसोसेसियन संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पुरे प्रदेश के जन वितरण विक्रेताओ के अनिश्चित कालीन आन्दोलन का आज पहला दिन सफल रहा।प्रदेश संयुक्त मोर्चा के द्वारा घोषित आन्दोलन में बाढ़ अनुमंडल के भी विक्रेताओ ने पहले चरण के आंदोलन में काली पट्टी बांधकर सरकार के निति का विरोध किया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन बाढ़ अनुमंडल के सचिव रणविजय सिंह ने संयुक्त मोर्चा के द्वारा घोषित आंदोलन का समर्थन करते हुए बताया की जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ से बंधुआ मजदुर की तरह सरकार काम ले रही है।परन्तु हम सभी विक्रेताओ को उचित मजदूरी का भी हक़ मारी हो रहा है।उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में सभी विक्रेताओ का लोकतांतत्रिक तरीके से आन्दोलन जारी रखा जाएगा जब तक हमारी प्रमुख मांग सरकारी सेवक/मानदेय सहित अन्य लंबित मांग पूरा न होजये. रणविजय सिंह ने आन्दोलन के रूप रेखा बताते हुए कहा की प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आवाहन के अनुसार जन वितरण विक्रेता तिन चरणों में आन्दोलन करेगा।पहला चरण में काली पट्टी बाँध कर विरोध तो दुसरे चरण में धरना प्रदर्शन एवं तीसरे चरण में अनिशिचित कालीन हड़ताल करेगे।