पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के ढकवाहाचक गांव में आपसी जमीनी विवाद के कारण गोतिया के ही 3-4 लोग मिलकर एक दंपति को ही बुरी तरह पीट दिया, जिससे महिला का दोनो हाथ टूट गया है। जबकि महिला के पति भी जख्मी हैं। दोनो का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। दोनो के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम गया है। इस बाबत आरोपियों के खिलाफ बाढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।