पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में जमीनी विवाद में एक युवक नीतीश कुमार की पिटाई कर दी गई, जिससे उसका माथा फट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद इलाज कराने के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। इस बाबत उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि वादी रविकांत कुमार का भाई नीतीश कुमार खेत में पानी पटा रहा था। तभी ढकवाहाचक के शैलेंद्र यादव एवं उसके दो पुत्रों ने नीतीश कुमार को गाली-गलौज किया तथा विरोध करने पर मारपीट की, जिससे उसका माथा फट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जब वह चिल्लाया तो अन्य लोगों के इकट्ठा होते ही वह फरार हो गया। आवेदन में यह भी कहा गया है कि उसने जमीन पर पहले भी कब्जा करने की कोशिश की है। दोनों का जमीन सटा हुआ है। इसलिए उसने आवेदन लिखकर आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल तथा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!