पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ के धनावां मुबारकपुर पंचायत के सिकंदराबाद में जमीन बटवारा को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने 45 वर्षीय सुमित्रा देवी और उसके 25 वर्षीय दिव्यांग पुत्र पिंटू कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इलाज के दौरान पिंटू कुमार ने बताया कि उसे और उसकी मां को उनलोगों ने लोहे के रॉड और पिस्टल के बट से मारा है। उसने बताया कि गोतिया परिवार के ही धर्मवीर कुमार और उसके पुत्र शुभम ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने इस मामले में बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।