समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली गाँव में कथित तौर पर शराब पीने से एक BSF और एक सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो लोग बीमार है, जिनकी चिकित्सा अस्पताल की जा रही है। समस्तीपुर के SP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मौके पर से शराब की बोतल बरामद की गयी है और FSL की टीम को मामले की जांच के लिए कहा गया है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा। SP ने बताया कि एक व्यक्ति के यहाँ भोज चल रहा था। उससे पूछताछ की जाएगी कि आखिर शराब की बोतल कहाँ से लायी गयी थी। अभी हमलोग इस मामले को लेकर इन्वैस्टिगेशन कर रहे हैं। विदित हो कि पिछले दिनों राज्य के सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर व बेतिया में जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!