पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में जहर खाने से जहां एक दिन पहले 40 वर्षीय दिनेश केवट की मौत हो गई और उसका पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं बुधवार की संध्या 12 वर्षीय किशोर सुरेंद्र कुमार पिता सुरेंद्र पासवान लेमुंआबाद निवासी को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। मरीज के पिता ने बताया कि मानसिक रूप से बच्चा कमजोर है तथा घर में रखे खटमल मारने की दवा उसने खा ली है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई है। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!