पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ के भटगांव रोड स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जातीय गणना पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत हुई। जातीय गणना में बाधा पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई सारे नेता लगे हुए थे, जिनके माध्यम से हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई, लेकिन हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए जाति आधारित गणना के पक्ष में फैसला सुनाया। इस बात को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत है। सभी वर्गों के लोगों तक विकास पहुंचाने का जो उन्होंने सपना देखा है, वह अब जल्दी साकार होगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!