पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। प्रखंड कार्यालय के सांख्यिकी कार्यालय में शनिवार को जातीय जनगणना करने वाले शिक्षक को एक ही साथ कार्यालय सामान लेने के लिए बुलाया गया, जिसके लिए पर्यवेक्षकों की भीड़ लग गई। लोग आपाधापी करते नजर आए। इस दौरान पूरे दिन शिक्षक सामान के लिए परेशान दिखे। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों ने सांख्यिकी पदाधिकारी पर घटिया सामान वितरण करने का भी आरोप लगाया। शिक्षकों ने कहा कि कई फोल्डर में तो पेन, मारकर और अन्य सामान थे ही नहीं! साथ ही घटिया किस्म के सामग्री का वितरण कर दिया गया। देर शाम तक शिक्षक सामान के लिए इंतजार करते नजर आए। सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार सोनू से जब अफरातफरी की स्थिति पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत को अल्फाबेट तरीके से किया गया था जिसके चलते लोग परेशान दिखे। हर शिक्षक चाह रहे थे कि उन्हें किसी तरह से पहले सामान उपलब्ध हो जाए, लेकिन भीड़-भाड़ के डर से अल्फाबेट सिस्टम के तहत ये कार्य किया गया था। फिर भी लोग बेवजह भीड़भाड़ लगाते नजर आए।