पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के पंडारक प्रखंड अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के जन वितरण दुकानदार नंदलाल शर्मा ने आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई वार जनवितरण दुकानदारों के यूनिट को समानुपाती भाग में बांटे जाने की मांग किए जाने के बाद भी आज तक राशन कार्ड में विषमता ही देखी जा रही है। नंदलाल शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2021 में जिला अधिकारी का आदेश और जून 2022 में एसडीओ के आदेश के बावजूद भी आपूर्ति पदाधिकारी मनमानी करते हुए आज तक दुकानदारों के यूनिट को समानुपाती भाग में नहीं बांटे हैं, जिसके चलते इलाके के कम यूनिट वाले जनवितरण दुकानदारों को काफी घाटा होता है, जिसके लिए जन वितरण दुकानदार के द्वारा विभाग के सचिव को भी पत्र लिखा गया है।