बाढ़। भारतीय एलआईसी भवन नेहरू युवा केंद्र, पटना (बिहार) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा सम्मेलन 2021-22 का आयोजन किया गया। जिला युवा सम्मेलन का आयोजन वर्धमान सृजन फाउंडेशन क्लब बाढ़ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी दिखाई।
विदित हो कि नेहरू युवा केंद्र, पटना के द्वारा बाढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। विजेता प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।युवा सम्मेलन में बिहार के सुप्रसिद्ध गायक पंकज पांडे ने अपने बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिए। मोकामा निवासी गायक पंकज पांडे को गायन के क्षेत्र में प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पामीर सिंह जिला युवा अधिकारी (पटना), प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, अभिनव युवा क्लब के सचिव सुधीर कुमार के द्वारा अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया, वहीं मंच संचालन का कार्य प्रो० साधु शरण सिंह सुमन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य लोगों में मुकुंद कुमार, हेमंत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।