पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी बाजार में एक मिठाई दुकान के पास एक उचक्का एक महिला के झोले में रखे 5 लाख रुपए में से दो लाख रुपए चुराकर झांसा देकर चंपत हो गया। महिला धनवा वाजिदपुर की रहने वाली है। वह एसबीआई बैंक से 5 रुपए निकालकर घर जा रही थी और पैसा झोले में रखा था। कचहरी बाजार में एक मिठाई दुकान के पास मिठाई खरीदने के दौरान एक अज्ञात युवक के द्वारा पीड़िता के सारी पर छोला गिरकर झांसा दे दिया। तब तक पीड़िता के झोले से दो लाख रुपए गायब कर दिए गए और वे फरार हो गए। इस बाबत मामला पीड़िता के पति मनोज राम के द्वारा बाढ़ थाने में दर्ज कराया गया है।