बाढ़। श्रावण मास के अंतिम दिन पूर्णिमा को बाढ़ के अलखनाथ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्ण के झूला का आखिरी दिन था। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी के महंत राघवेन्द्राचार्य जी के संगत में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा 5 दिन पहले शुरू हुई झूला की पूर्णाहुति के साथ भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि श्रावण मास में भगवान के झूला का खास महत्व है, जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के एकादशी से शुरू होकर पूर्णिमा तक चलता है। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण और राधा की संयुक्त जोड़ी को 5 दिनों तक उनके हिंडोले में झूला झुलाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी को सावन के महीने झूला झुलाया था। तभी से यह परंपरा विकसित हुई, इसलिए भक्तगण झूला झुलाते समय भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी को याद करते हुए गीत गायन, भजन कीर्तन इत्यादि करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!