बाढ़- दानापुर मंडल रेल के बाढ़ पश्चिमी रेलवे गेट के पास ट्रेन का चैन खींचने यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार के दिन 4 नंबर प्लेटफार्म से ट्रेन खुलने के बाद गेट के बीचो-बीच चेन खींचने से ट्रेन काफी देर रुक गई, जिसके चलते रेलवे फाटक पर वाहनों का लंबा कतार लग गया। यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रबंधन से बाढ़ के लोगों के द्वारा उपरी सड़क पुल का निर्माण के लिए कई बार रेल प्रबंधन से निवेदन किया जा चुका है, लेकिन आज तक इस पर रेल प्रबंधन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते अक्सर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो रेलवे फाटक पार करने में आधा घंटा का समय बर्बाद होता है जिसके चलते बाजार में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रेल प्रबंधन के द्वारा रेलवे फाटक पर आरपीएफ जवान की तैनाती की गई है फिर भी यह समस्या लोगों को परेशान करती है।