बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की कट कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नदावां पंचायत के डुमरिया गांव निवासी 75 वर्षीय धूपतिया देवी, पति- गंगा विष्णु चौधरी के रूप में हुई है। मृतक महिला दवा लेने के लिए पहले सुबह गांव से बाढ़ स्टेशन रोड इलाके आई थी, तभी यह घटना घटी। रेल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।