पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को सुबह करीब 9:00 बजे बाढ़ मोकामा रेलखंड पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढ़ रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद सबको उसके परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद शाकिर पिता मोहम्मद कयूम के रूप में की गई है। मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला बताया जाता है।