पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पण्डारख प्रखंड के दरबे भदौर थानांतर्गत सिल्दही गाँव में एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि 24 वर्षीय सुधांशु कुमार ट्रैक्टर चलाकर खेत से ऊपर सड़क पर ले जा रहा था, तभी ट्रैक्टर ऊपर उठ गया और पलट कर नीचे खाई में जा गिरा जिससे युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसी पल उसकी मौत हो गयी। युवक अपने आस पास के गाँव मे काफी लोकप्रिय था। जब लोगों ने उसकी मौत की खबर सुनी तो दो तीन गांव से लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जमा हो गयी। वहीं दूसरी ओर मृतक के घर में परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गाँव में शोक की लहर फैल गयी। स्थानीय मुखिया सुजीत गराय और पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल बाढ़ भेज दिया जहाँ पोस्टपार्टम के बाद मृतक को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।