पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के करजान में दुर्गा स्थान के निकट स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करजान सूर्यपुरा का औचक निरीक्षण करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कमलनयन गुरुवार को पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रम में उन्होंने सभी वर्ग में जाकर शिक्षण कार्य के साथ ही छात्र उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। वही विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों से विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश से संबंधित जानकारी ली। साथ ही विद्यालय में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था एवं अन्य शैक्षणिक कार्य से संबंधित कई आवश्यक निर्देश उन्होंने विद्यालय प्रभारी को दिया।