बाढ़। पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा गांव में काफी अरसे से बलौरवा तालाब का सौंदर्यीकरण करने की बात की गई थी। विगत दो वर्ष पूर्व यहां के ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया था, परंतु दो वर्ष बीतने के बाद भी सौंदर्यीकरण का कोई काम नही हो रहा है। इस बाबत संबंधित पदाधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि इस बाबत बिहारी बिगहा गांव के लोग एवं दुर्गा पूजा समिति के कई लोगों ने 27 जून 2022 प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई एन 31 बख्तियारपुर पटना को इस संदर्भ में आवेदन भी दिया था। आवेदन में तालाब के शेष भाग को सौंदर्यीकरण कराने की बात कही गई है। यहां के लोगों के लिए यह तालाब धरोहर के जैसा है। बता दें कि इस तालाब से संबंधित सीढ़ी घाट तालाब के पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था, समरसेबल बोरिंग तथा चारो तरफ वृक्षारोपण के साथ साथ बिजली या सोलर लाइट की व्यवस्था कराने की मांग यहां के ग्रामीण कर रहें हैं। लेकिन आवेदन के 1 महीने के बाद भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!