बाढ़। शनिवार को दुर्गा मंदिर बाढ़ के प्रसिद्ध मसूद बिगेहा दुर्गा मंदिर के दान-पेटी से सचिव की इजाजत के बिना हजारों रुपए निकाल लिए गए। इससे संगठन के सचिव, कोषाध्यक्ष सहित मंदिर के कई सदस्यों में नाराजगी है। मकसूद बिगहा मंदिर के पूर्व सचिव सुमित कुमार ने बताया कि दान पेटी की राशि बिना सचिव या कोषाध्यक्ष के इजाजत के बिना नहीं निकाला जाना चाहिए था, क्योंकि संगठन के नियम में यह साफ लिखा हुआ है कि दान में प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की राशि को सचिव और कोषाध्यक्ष के संयुक्त खाते में जमा कराना है। उन्होंने वर्तमान पुजारी रवि प्रकाश पर धाँधली एवं रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सहायता से दान पेटी का ताला तोड़ा गया और उसकी सारी जमा राशि निकाल ली गई, जो नियम का सरासर उल्लंघन है। इस बात को लेकर मंदिर के कुछ सदस्यों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था। जब सुमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बाबत बाढ़ थाने में सचिव के द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराया जा सकता है। दुर्गा मंदिर के दान पेटी से निकाली गई रकम के कारण एक नया विवाद जन्म ले लिया है, जो तूल पकड़ता नजर आ रहा है।