बाढ़। बुधवार ,दिनांक 30-03-2022 से 01-04-2022 तक सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य कार्यशाला आज से प्रारंभ किया गया । उद्घाटन सत्र में श्री सुरेश कुमार, शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । तत्पश्चात प्रधानाचार्य के द्वारा जगन्नाथन हाई स्कूल के पूर्व अनुभवी शिक्षक सुरेश सिंह को अंग वस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। सुरेश सर ने अपने संदेश में यह कहा कि बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर पूरे साल भर की कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। और यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसे धरातल पर लाने की भी आवश्यकता है कभी इस कार्यशाला की जो सार्थकता है वह पूरी होगी सभी आचार्य बंधु भगिनी इस अवसर पर उपस्थित थे मंच का संचालन रंजीत कुमार कर रहे थे।