बाढ़, बख्तियारपुर। पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन चुनाव 2022 के मद्देनजर राजद से अपने उम्मीदवार कार्तिकेय सिंह के चुनाव प्रचार के लिए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बख्तियारपुर के गणेश हाई स्कूल में पहुचेंगे, जहां वे स्थानीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस बाबत बख्तियारपुर के गणेश हाई स्कूल में कार्यकर्ताओं द्वारा पुरजोर तैयारियां की जा रही है।

बाढ़ जिला संगठन के राजद प्रवक्ता मिथिलेश यादव एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश भाई उर्फ मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि वे गणेश हाई स्कूल लगभग एक बजे पहुंचेंगे। खासकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनता को संबोधित करने के लिए वे आएंगे और राजद के एमएलसी प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार के पक्ष में प्रतिनिधियों से मत देने की अपील करेंगे। इस अवसर पर साथ में रीतलाल यादव, अनुज यादव, रेखा पासवान, रामानंद यादव, देवमुनि सिंह यादव, आजाद गांधी सहित कई पदाधिकारी व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

By LNB-9

error: Content is protected !!