पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के पुरायबागी गाँव मे दमाही के लिए ट्रैक्टर नहीं देना आन्टा चक्की दुकानदार को महंगा पड़ गया। पाँच की संख्या मे आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस बाबत दुकानदार भूषण यादव द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि वह अपना आंटा चक्की दुकान पर आंटा पीस रहा था। तभी पाँच की संख्या मे लाठी डंडा से लैस आरोपी पहुँच गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार की पिटाई कर दी, जिससे उसका उंगली कट गया। हो-हल्ला की आवाज सुनकर जब दुकानदार के ससुर और पुत्र बीच बचाव मे पहुंचे तब आरोपियों ने उन दोनों की भी पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीण जुटे, तब-तब सभी आरोपी गल्ले से पैसे ले धमकी देते भाग निकले। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है।