पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव से एक महिला को दहेज के कारण हत्या कर दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। इस बाबत बाढ़ थाने में थाना कांड संख्या-583/22, आईपीसी की धारा 304 बी, 201, 328, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि भदौर थाना अंतर्गत खजूरार निवासी सत्यपाल कुमार की बहन की शादी 2016 में रामबली यादव, पिता- वीरू यादव, ग्राम बरियारपुर, थाना बाढ़, जिला- पटना के साथ बड़े धूमधाम से की गई थी, जिसमें उपहारस्वरूप 10 लाख रुपया भी दिया गया था।

परंतु फिर भी पति-रामबली यादव, बहन के ससुर वीरू यादव, सास, भैसुर तथा दोनों बड़ी गोतनी, ये सभी आपस में मिलकर खुशबू कुमारी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। 3 सितंबर 2022 को खुशबू के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया एवं लाश को गायब कर दिया। लाश को गायब करने के बाद इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। जब मायके वाले वहां पहुंचे, तो खुशबू के ससुराल वाले घर से फरार पाए गए। इस घटनाक्रम के बाद उसके भाई सत्यपाल कुमार ने बाढ़ थाने में खुशबू के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!