पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को बाढ़ के मीर मोहल्ला वार्ड संख्या- 18 की निवासी रिजवाना प्रवीण, पिता-मोहम्मद यासीन ने बाढ़ थाने में पति एवं उनके बहन-बहनोई के द्वारा दहेज मांगने तथा तलाक देने के संबंध में बाढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। रिजवाना प्रवीण के अनुसार उसकी शादी नुमान रसीद, पिता- स्वर्गीय हाफिज अलाउद्दीन, थाना बिहार शरीफ, जिला नालंदा से वर्ष 2008 में मुस्लिम रीति रिवाज से की गई थी, परंतु घर में ननद फोजैला खातून और उनके पति हाफिज मोहम्मद फिरोज उसी घर पर रहते हैं। रिजवाना प्रवीण ने अपने बहन-बहनोई और पति पर आरोप लगाया है कि वे सब मिलकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं तथा उसके पति के द्वारा बार-बार दहेज में 1 लाख रुपया की मांग की जाती है। नही देने पर उनके द्वारा दूसरी शादी करने की धमकी दी जाती है, जिसको लेकर रिजवाना प्रवीण ने बाढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!