पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर डीआरएम प्रभात कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने स्टेशन के कई बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर साथ में डी ओ एम अनन्या कुमारी भी साथ में थी। बता दें कि स्टेशन निरीक्षण में वो रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे। वहीं बाढ़ रेलवे स्टेशन के नव निर्मित रेल थाना के ठीक बगल में एक नया टेंपो स्टैंड बनाने का निर्देश दिया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक जेपी सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!