बाढ़ में अब चोरों ने दिन-दहाड़े चोरी करना शुरू कर दिया है। शनिवार को दिन के 11 से 12 बजे के बीच एक शिक्षक के यहां चोर घुसकर दिन-दहाड़े नकदी एवं लाखों रुपये का सामान ले उड़े। बताते चले कि शिक्षक मिथेश कुमार, जो बाढ़ कचहरी के सहजानन्द नगर, वार्ड नं० 1 के एक किराए के मकान में रहते हैं, वे एटमा के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। जब वे अपनी ड्यूटी पर थे और उनके दोनों बच्चे जब स्कूल गए हुए थे तथा पत्नी कपड़े धोकर ऊपर छत पर सुखाने के लिए गयी हुई थी, इसी क्रम में पीछे के दरवाजे से घुसकर चोरों ने ड्रेसिंग डेस्क से 1 लाख 7000 रुपये नकद तथा लगभग 1.5 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गए।
इस बाबत शिक्षक ने बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा अनुसंधान कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। विदित हो कि चोरी के वारदात में पिछले कई महीनों से चोरी के वारदात में वृद्धि देखी गयी है। पहले तो रात्रि में चोरी होती थी, अब दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।