पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी सेलो गेट के पास दो युवक को शराब के साथ एनटीपीसी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि राणा बिगहा निवासी रंजीत कुमार एवं अविनाश कुमार शराब लेकर कहीं डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे। तभी एनटीपीसी थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली। इस दौरान विदेशी दारू 700 एमएल तथा एक टेट्रापैक दारू बरामद किया गया। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया एवं अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनो को जेल भेज दिया गया है।