बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न घाट गंगा के घाटों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी। धनतेरस को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल देखा गया। सभी श्रद्धालु आज से ही दीपोत्सव मनाने की शुरुआत कर दी है। इस बाबत गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा अपने इष्ट को याद किया। विदित हो कि धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर को याद किया जाता है साथ ही गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।