पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ पुलिस ने नकली ब्रांड छाप मसाला बनाने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बता दें कि दुर्गा मसाला का असली रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क मच्छलहट्टा चुनाखारी वार्ड नंबर 17 में स्थित है, जिसका संचालन संजय कुमार कर रहें हैं। इस असली ब्रांड का नकल करते हुए नव दुर्गा मसाला के नाम से बिना किसी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के रवि कुमार और रौशन कुमार नामक व्यक्ति द्वारा मसाला तैयार कर बाजार में बेचने का काम किया जा रहा था, जिसमें पैकेट का डिजाइन असली दुर्गा मसाला के रैपर से मेल खाता था।
अतः संजय कुमार ने बाढ़ कोर्ट में इस मामले को क्रिमिनल केस इंडियन पेनल कोड की धारा 482, 486 के तहत 2020 में दर्ज किया था। इसके बाद बाढ़ के प्रथम श्रेणी न्यायधीश ने उसे कोर्ट में जारी करने के लिए समन जारी किया, जिसकी अवहेलना करते हुए वह अपना काम करता रहा। उसके बाद पुनः उसे गिरफ्तार करने के लिए बेलेबल वारंट जारी किया गया। वह पुलिस की नजर से बचता रहा और उसके बाद रवि कुमार और रौशन कुमार के खिलाफ नन-बेलेबल वारंट जारी किया गया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए बाढ़ पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए नकली ब्रांड नवदुर्गा मसाला के मालिक रवि कुमार को हिरासत में ले लिया गया है।
बताते चलें कि नकली ब्रांड मसाला बनाने वाले कंपनी रौशन एंटरप्राइजेज के खिलाफ फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार के द्वारा 28 अगस्त 2021 को छापेमारी भी की गई थी और मसाले के सैंपल भी जांच के लिए लिया गया था। तब उस कंपनी को रजिस्टर्ड कराने तथा लाइसेंस प्राप्त करने और नकल न करने की सलाह भी दी गई थी। परंतु उन बातों को दरकिनार करते हुए रौशन एंटरप्राइजेज द्वारा नकली ब्रांड मसाले का धंधा जारी रहा। हालांकि एक शिकायत यह भी आ रही है कि नाथचक का रहने वाला शिवांशु की नवदुर्गा मसाले खाना से तबियत भी बिगड़ गई थी और अब उसके द्वारा इसके खिलाफ फूड सेफ्टी एंड कंप्लेन सिस्टम में मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।