पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। छठव्रत में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के द्वारा घाटों पर बैरिकेटिंग तेजी से की जा रही है। वहीं घाटों पर कंट्रोल रूम एवं सूचना केंद्र भी बनाये गए हैं। वहीं महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था नगर परिषद बाढ़ के द्वारा की गई है। गंगा नदी में हादसों को रोकने के लिए तथा बाढ़ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ की टीम भी मंगाई गई है। बता दें कि छठ पूजा के अवसर पर अर्घ्य के समय घाटों पर काफी भीड़ उमड़ पड़ती है, जिनकी संख्या हज़ारों में होती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!