बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। विदित हो कि बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है। बीच में संबंधित पदाधिकारियों और सफाई कर्मियों के बीच वार्ता भी की गई थी, लेकिन वह असफल रही। सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बने हुए हैं। सफाई कर्मी शंकर मल्लिक ने बताया कि हम लोगों की जो मांगे हैं, उसे पूरा किया जाए तथा सारी बातों को लिखित रूप में दिया जाए। उसने बताया कि सफाईकर्मी कोरोना काल में भी काम करते रहें हैं। पर्व त्योहार का दिन हमलोगों का कैसे कटेगा, इसका भगवान ही मालिक है। छोटू मल्लिक ने बताया कि सफाईकर्मी ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत काम नहीं करेंगे। जैसे पहले था, हम लोगों के सेवा को वैसे ही बहाल किया जाए। हम लोग नगरपालिका के अंदर काम करते थे, वैसे ही करेंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, चेयरमैन यदि हमें लिखित देते है, तो हमलोग आज से काम शुरू कर सकते हैं। सफाईकर्मी प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे तथा पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बाबत नगर परिषद के चेयरमैन राजीव कुमार ‘चुन्ना’ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग से यह आदेश है कि आउटसोर्सिंग के तहत सफाई कर्मियों को काम पर लगाया जाए जो कि वो लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। पहले भी सफाई कर्मी लोग दैनिक वेतन पर काम करते थे, आज भी दैनिक वेतन पर ही लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आउटसोर्सिंग के तहत सफाई का काम जारी है। उन्होंने कहा कि हमलोग विभाग से बाहर नहीं जा सकते।

By LNB-9

error: Content is protected !!