बाढ़ के रोटी बोटी होटल विकास में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नए साल का स्वागत किया गया। विदित हो कि रोटी बोटी होटल विकास में के अवसर पर प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तथा धूमधाम से सादगी एवं खुशनुमा वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। इस अवसर पर कई स्थानीय कलाकार अपनी गायकी का जलवा बिखेरते हैं, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं। शुक्रवार को भी नव वर्ष के आगमन पर रात्रि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार का स्वागत फूलों की वर्षा करके की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम सुमित कुमार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया तथा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सभी आए हुए विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर रोटी बोटी रेस्टोरेंट के मालिक डब्लू कुमार गंधर्व ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन राजीव कुमार चुन्ना, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा, समाजसेवी राजीव कुमार शर्मा, मंजीत कुमार, ज़ी मीडिया के पत्रकार सुनील कुमार अंशु, बबलू कुमार, गौतम कुमार, रमन कुमार सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। स्थानीय कलाकारों में तबला पर राजू पांडे और अजय कुमार, ऑर्गन पर चंदन कुमार, पैड पर विकास, ढोलक पर गोविंदा, गायक कलाकारों में विकास नारायण पंडित, पंकज पांडे, वासुदेव राज, बाबुल भारद्वाज, आशीष कुमार, मुकेश, रजनीश रंजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन युवा लोकगायक मृत्युंजय शर्मा ने किया।