पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।बाढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि गुलाब बाग चौक के पास नशे की हालत में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनालाइजर के जांच करने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि की है। पुष्टि होने के साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान जितेंद्र कुमार, पिता- बहादुर सिंह, सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है, जिसे बुधवार के दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।