पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया वंदना देवी के पुत्र मोहित राज हर दिन युसूफ गार्डन रोड एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाई करने जाता था। तभी इलाके के विराट कुमार नामक युवक ने उसे पैसे के लिए धमकाने लगा बाद में उसे और उसके पिता दर्शन कुमार को जान से मार देने की धमकी देने लगा। आखिरकार डर से मोहित राज ने अपने घर के दीवान में रखे सारे जेवरात की पोटली विराट को जाकर दे दिया। जब माँ को रक्षाबंधन में भाई के यहां जाने के लिए तैयार होना था तो जेवरात घर में नहीं होने की बात पर बवाल मच गया। जब मोहित राज से पूछताछ कड़ाई से की गई तो उसने राज उगल दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत बाढ़ थाना पहुंचकर की है। पुलिस विराट को पकड़ कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। लाखों का जेवरात मोहित से लेने की बात करते हुए विराट ने उसे भवानी चौक के पास एक सुनार दुकान से ₹60000 में बेच देने की बात कही। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अभी कई लोगों से और पूछताछ करने की तैयारी में जुटी हुई है।