पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत जफरचक गांव से अवधेश कुमार को पॉक्सो तथा एससी एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि अवधेश कुमार पर एक नाबालिग से छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था। एक नाबालिग 15 वर्षीय लड़की खेत में काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान अवधेश कुमार ने जबरन उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए नदी किनारे ले जाने लगा। तभी लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद किसान लोग दौड़े और उसे अवधेश कुमार के चंगुल से बचाया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में सूचना दी। तत्पश्चात बेलछी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।