पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रविवार को बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें कुल 10 लोग घायल बताए जाते हैं, जिनका इलाज पंडारक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो एक निजी शौचालय बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उसके बाद विवाद की घटना मारपीट में बदल गई, जिसमें कई लोगों को जबरदस्त चोटें आई है। इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत देने की बात कही जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!