बाढ़। बाढ़ अनुमंडल कला के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। बाढ़ अनुमंडल के कई ऐसे कलाकार है जो न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। फिलहाल कला के क्षेत्र से एक खबर आ रही है कि बाढ़ में भारतनाट्यम डांस अकादमी की शुरूआत की गई है। ‘नृत्यशाला’ नाम से खोले जा रहे भारतनाट्यम डांस अकादमी के संचालन भारतनाट्यम में डिग्री प्राप्त किये हुए बाढ़ की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गौरी भारद्वाज के द्वारा किया जाएगा। नृत्य और संगीत से जीवन में एक नई स्फूर्त ऊर्जा का संचार होता है
। इस मौके पर गौरी भारद्वाज ने कहा कि नृत्य के बिना संगीत अधूरा है और संगीत के बिना जीवन उदासीन हो जाता है। अतः वह व्यक्ति जो संगीत और नृत्य से रुचि रखता है, वो तनाव से मुक्त होता है और तनावमुक्त व्यक्ति किसी भी कार्य को मन लगाकर सम्पादित करता है। नृत्यशाला का ओपेनिंग होते ही कई छात्र एवं छात्राओं का नामांकन भी किया गया।