पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के धनावाँ मुबारकपुर पंचायत के आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले रास्ते का हाल चंद दिनों में खस्ताहाल हो गया है। लाखों रुपए की लागत से बनाए गए पत्थर के लगाए गए ईंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर और भारी वाहन रास्ते में घुसा देने से यह हालत हुई है। जगह-जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बरसात के दिनों में और भी बुरा हाल हो जाता है। नीचे मिट्टी सही तरीके से नहीं दिए जाने के चलते इस तरह का हाल हुआ है। संवेदक मनमाने तरीके से काम करके राशि निकाल लेने का काम करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!