नवादा।  बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पंचायत चुनाव में समर्थन में वोट न देने पर एक शख्‍स का कान काटने का मामला सामने आया है. कान काटने का आरोप नवनिर्वाचित मुखिया के देवर पर लगा है. इस मामले में मुखिया संबंधी समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला मुखिया द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद हिंसा की यह घटना सामने आई है. मुखिया के देवर की इस करतूत से पंचायत में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस हिंसक दबंगई की चर्चा हर तरफ हो रही है.

पंचायत चुनाव में वोट न देने पर कान काटने की यह घटना नवादा जिले के रोह प्रखंड के मरुई ग्राम पंचायत की है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुखिया के आरोपी देवर समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया है. घायल युवक मिथिलेश यादव ने बताया कि वह खेत से काम कर लौट रहे थे, उसी दौरान समराईन पुल के समीप नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत 4 लोगों ने मिलकर उन्‍हें घेर लिया और चुनाव में वोट न देने पर गाली-गलौज करने लगे. मिथिलेश ने धमकी देने का भी आरोप लगाया. मिथिलेश ने आगे बताया कि जुबानी नोकझोंक के बीच ही जयकरण यादव के साथ रहे एक युवक ने तलवार से उनका बायां कान काट दिया.

पीड़ित मिथिलेश ने रोह थाना पहुंच कर आवेदन दिया और चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रोह थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रोह पीएचसी भेजा. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है. नवनिर्वाचित मुखिया ने सोमवारा को ही पद की शपथ ली थी और उसके एक दिन बाद ही उनके संबंधी ने इस हिंसक वारदात को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी जयकरण पेशे से शिक्षक हैं. फिलहाल घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है.

By LNB-9

error: Content is protected !!